IND vs SA, T20I: भारत ने 7 विकेटों से जीता तीसरा मुकाबला
भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेटों से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को 118 रन पर ढ़ेर कर दिया। भारत के लिए अर्शदीप, हर्षित, कुलदीप और वरुण ने दो-दो विकेट अपने नाम किये।
जवाब में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि छठे ओवर में भारत को पहला झटका लगा, जब अभिषेक शर्मा 18 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गिल और तिलक वर्मा ने पारी संभाली। 10 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 88 रन था।
12वें ओवर में शुभमन गिल 28 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए, वहीं 15वें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शिवम दुबे और तिलक वर्मा ने टीम को संभाला और 16वें ओवर में भारत को जीत दिला दी। तिलक वर्मा 25 रन और शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले दूसरा टी20 मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 51 रनों से जीत हासिल की थी, जबकि पहला मैच भारत ने जीता था। अब सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ में 17 दिसम्बर को खेला जायेगा।