IND vs SA: शमी पर बोले गिल, कहा - इसके बारे में चयनकर्ता बेहतर जवाब दे पाएंगे
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (14 नवंबर) से खेला जायेगा। मुकाबले के लिए दोनों टीमें मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान शुभमन गिल वाली भारतीय टीम को लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालो के जवाब दिए।
गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरी ईडन गार्डन्स से जुड़ी बहुत सारी यादें हैं। मेरा आईपीएल करियर यहीं से शुरू हुआ था। यह एक ऐसा मैदान है, जब भी मैं यहां आता हूं। हम छह साल बाद यहां कोई मैच खेल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, साउथ अफ्रीका बहुत अच्छी टीम है, वे चैम्पियंस हैं। लेकिन हम भिड़ने के लिए तैयार है। वहीं पिच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा भारतीय विकेट जैसी है। यहां स्पिनर को फायदा मिल सकता है।
जब टीम कॉम्बिनेशन के बारे में पूछा गया तो गिल ने कुछ नहीं कहा। आगे कुलदीप या अक्षर पटेल को टीम में चुने जाने पर उन्होंने, भारत के सामने हमेशा ये दुविधा रहती है कि एक एक्स्ट्रा ऑलराउंडर के साथ जाएं या एक एक्स्ट्रा स्पिनर के साथ।
जानकारी में बता दे, टेस्ट कप्तान के रूप में गिल का कोलकाता में पहला टेस्ट होगा। साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में वह स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन प्लेइंग-11 में नहीं थे। अब छह साल बाद ईडन गार्डन्स में भारत कोई टेस्ट खेलेगा।
मोहम्मद शमी पर बोले गिल
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में नहीं चुने जाने के सवाल पर गिल ने कहा, 'शमी भाई जैसे गेंदबाज बहुत कम होते हैं। लेकिन जो खिलाड़ी अभी खेल रहे हैं, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। कभी-कभी शमी भाई जैसे खिलाड़ियों का बाहर रहना मुश्किल फैसला होता है। इसके बारे में चयनकर्ता बेहतर जवाब दे पाएंगे।'