साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से दी मात, हार के बाद गांगुली और गंभीर का बयान
कोलकाता के ईडन गार्डन में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत मेहमान टीम से मिले 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 93 पर ढेर हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 31 रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाये। उनके अलावा कोई बल्लेबाज रन बनाने के लिए झुजझता नजर आया।
पिच पर भिड़े गांगुली और गंभीर
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने NDTV के साथ बात में कोच गौतम गंभीर को सलाह दी। उन्होंने कहा भारत को जीत के लिए रैंक टर्नर पिचों पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है। गांगुली ने आगे कहा, 'गंभीर को विकेट को गेम से बाहर करना होगा और भारत जैसी बॉलिंग अटैक वाली टीम को स्पोर्टिंग और ट्रू पिचों पर ही खेलना चाहिए, ताकि टेस्ट मैच पांच दिन तक चलें। उम्मीद करता हूं कि गंभीर ये सुन रहे होंगे।'
मैच के बाद भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस वार्ता में कहा, ऐसा नहीं है कि यह खेलने लायक नहीं थी। पिच बिल्कुल वैसी ही थी जैसी हमने मांगी थी और हमें यही मिला। गंभीर ने अपनी बात को सही साबित करने के लिए तेम्बा बावुमा और वाशिंगटन सुंदर की पारियों का जिक्र किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, रियान रिकल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉस