You will be redirected to an external website

भारत-श्रीलंका के बीच हुआ एशिया कप का पहला सुपरओवर, देखने को मिला हाईवोल्टेज ड्रामा

India vs Sri Lanka

भारत-श्रीलंका के बीच हुआ एशिया कप का पहला सुपरओवर, देखने को मिला हाईवोल्टेज ड्रामा

एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मैच भारत और श्रीलंका के बीच हुआ। सुपर-4 का आखिरी मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की और श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (61) की ताबड़तोड़ पारी और तिलक वर्मा के नाबाद 49 रनों की पारी के दमपर 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाए। 

जिसके जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पथुम निसानका (107) और कुसल परेरा (58) की तूफानी पारी से श्रीलंका ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 202 रन बनाकर और मुकाबला टाई करवा दिया, जिसके बाद फैसला सुपरओवर से आया।

सुपर ओवर 

श्रीलंका ने सुपर ओवर के लिए कुसल परेरा और दसुन शनाका को बल्लेबाजी के लिए भेजा। भारत ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को सौंपी।

  • पहली गेंद: अर्शदीप ने कुसल परेरा को आउट किया। परेरा ने शॉट खेला लेकिन गेंद हवा में गई और रिंकू सिंह ने शानदार कैच पकड़ा। अब बल्लेबाजी के लिए कामिंदु मेंडिस आए। स्कोर 0/1
  • दूसरी गेंद: नए बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने एक रन लिया। स्कोर 1/1
  • तीसरी गेंद: अर्शदीप ने यॉर्कर बॉल फेंकी लेकिन शनाका शॉट नहीं लगा सके। स्कोर 1/1
  • चौथी गेंद: अर्शदीप ने वाइड फेंकी। स्कोर 2/1
  • चौथी गेंद: अर्शदीप ने लीगल गेंद फेंकी। शनाका क्रीज पर थे। अंदर आती गेंद उनके बल्ले को मिस कर विकेट के पीछे खड़े संजू सैमसन के हाथों में चली गई।
  • पांचवीं गेंद: अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और शनाका को जितेश शर्मा ने कैच कर लिया। स्कोर 2/2

इस तरह श्रीलंका ने सुपरओवर में सिर्फ दो रन बनाए और पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन शॉट खेलकर तीन रन पूरे किए और भारत को रोमांचक जीत दिला दी।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Asia Cup 2025 Read Next

रिंकू ने पूछा - सुपर ओवर म...