You will be redirected to an external website

IND vs WI: भारत को जीत के लिए 121 रनों की जरूरत, गिल के फैसले ने किया हैरान

Test Series

IND vs WI: भारत को जीत के लिए 121 रनों की जरूरत, गिल के फैसले ने किया हैरान

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर खेलने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 518 रन पर घोषित की पारी कर दी थी। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई। 

गिल के फैसले से सब हैरान

इसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी पारी न खेलकर वेस्टइंडीज को फॉलोआन के लिए बुला लिया। जबकि भारतीय टीम ने पिछले कई साल से टेस्ट में मौका मिलने के बाद भी विरोधी टीम को फॉलोआन नहीं दिया है। कम या ज्यादा देर तक बल्लेबाजी कर ​चौथी पारी में टारगेट चेज करने के लिए विरोधी टीम को विवश किया है। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इतने लंबे समय तक टेस्ट में कप्तानी करते हुए कभी विरोधी टीम को फॉलोआन नहीं दिया। लेकिन गिल ने सबको हैरान कर दिया। 

फैसला हुआ सही साबित 

भारतीय गेंदबाजों वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को 390 रनों पर समेट दिया और भारत पर 120 रनों की लीड हासिल की। इंडीज टीम के लिए जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं भारत के लिए कुलदीप यादव और बुमराह ने तीन-तीन विकेट झटके। जबकि 2 विकेट मोहम्मद सिराज खाते में आये। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...