विशाल स्कोर होने के बावजूद कैसे हारी भारतीय महिला टीम, एलिसा हीली सबसे बड़ी वजह ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (IND-W vs AUS-W) के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 13वां मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ 330 रनों लक्ष्य खड़ा करने के बाद भी हार गई। भारतीय टीम की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। ऐसे में 4 मैचों में 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम को प्रतीका रावल (75) और स्मृति मंधाना (80) शानदार शुरुआत दी। भारत का पहला विकेट मंधाना के रूप में 115 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद हरलीन देओल (38) ने प्रतीका रावल का साथ दिया। दोनों के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर (22) जेमिमा रोड्रिग्स (33) ने पारी थोड़ा सा संभाला। ऋचा घोष (32) अमनजोत कौर (16) ने टीम के स्कोर को 330 तक पहुंचाया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हीली ने शानदार फार्म को जारी रखते हुए 142 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 21 चौके और तीन छक्के लगाए। जबकि फोएब लिचफील्ड (40), एलिस पेरी (47*) और एशले गार्डनर (45) ने अहम योगदान दिया।
महिला वनडे में सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया सर्वोच्च लक्ष्य
331 - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, वाइजैग, 2025 विश्व कप*
302 - श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, पोटचेफस्ट्रूम, 2024
289 - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, नॉर्थ सिडनी, 2012
283 - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, वानखेड़े, 2023
282 - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, न्यू चंडीगढ़, 2025
40 रन कम बने : हरमनप्रीत
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद हार की वजह पूछने पर कहा, 30-40 रन कम बनाना बताया। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी के दौरान आखिरी 5 ओवर के कारण टीम हार गई। भारतीय टीम ने आखिरी 6 विकेट 36 रन पर खो दिए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हार कारण यह नहीं है। भारत की हार की वजह प्लेइंग 11 है।