IND-W vs SA-W : ऋचा घोष शतक से चुकी, वनडे में पूरे किये 1000 रन
भारत और साउथ अफ्रीका (IND-W vs SA-W ) के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का 10वां लीग मैच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को 251 रनों पर समेट कर रख दिया। लेकिन भारत के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने तूफानी पारी खेली।
ऋचा घोष ने 77 गेंदों पर 94 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन शानदार शतक से चूक गई। हालांकि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और 4 गगन चूमी छक्के जड़े। ऋचा ने साउथ अफ़्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उनकी इस पारी के चलते भारतीय महिला टीम ने 252 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रिका के सामने रखा।
ऋचा के अलावा प्रतिका रावल ने 37, स्नेह राणा ने 33, मंधाना ने 23, हरलीन देओल ने 13, अमनजोत कौर ने 13, हरमनप्रीत कौर ने 9 और दीप्ति शर्मा ने 4 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से क्लोए ट्रियोन ने तीन विकेट अपने नाम किये, जबकि मरिजाने कैप, नादिने डि कर्क और नोनकुलुलेको मलाबा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, तुमी सेखुखुने को एक विकेट मिला।