रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को दी मात, डी क्लर्क ने खेली 84 रनों की तूफानी पारी
महिला वर्ल्ड कप 2025 का 10वां लीग मैच भारत और साउथ अफ्रीका (IND-W vs SA-W ) के बीच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने भारत को तीन विकेटों से मात देकर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर धकेल दिया है।
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को 251 रनों पर समेट कर रख दिया। लेकिन भारत के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 94 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और 4 गगन चूमी छक्के जड़े। जवाब में अफ्रीका ने 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 70 और नादिन डी क्लर्क ने नाबाद 84 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। क्लर्क ने 54 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चौको की मदद से जबरदस्त तूफानी पारी खेली। अब पॉइंट टेबल में भारत और साउथ अफ्रीका के चार-चार पॉइंट हो गए है। लेकिन भारतीय टीम की रन रेट अच्छी होने की वजह से तीसरे स्थान पर है, जबकि अफ्रीका चौथे पायदान पर है।