W-CWC 2025: भारत ने श्रीलंका को 59 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में किया श्रीगणेश
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में जीत का श्रीगणेश कर दिया है। उद्घाटन मुकाबले में भारत ने श्रीलंका पर 59 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नहीं हुई और स्मृति मंधाना मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गई। इसके प्रतीका रावल और हरलीन देओल के बीच अहम साझेदारी हुई। टीम इंडिया के एक वक्त केवल 124 रन पर छह विकेट हो चुके थे।
अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने संभाला मोर्चा
इसके बाद अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला। लेकिन जब सातवां विकेट गिरा तो स्कोर 227 रन हो चुका था। इन दोनों बैटर ने केवल 99 बॉल पर 103 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 269 रन बनाने में कामयाब हो पाई। अमनजोत कौन ने 56 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली। वहीं दीप्ति शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 53 बॉल पर 53 रनों की पारी खेली। हालांकि बारिश की वजह से मैच में देरी हुई, इसलिए 50 ओवर का मैच 47 ओवर का ही कर दिया गया।
दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाज़ी
बल्ले से रन बनाने के बाद दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में भी मोर्चा संभाला। उन्होंने जब भारतीय टीम को विकेट की जरूरत रही तब दीप्ती ने विकेट निकाले। दीप्ति ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 53 रन देकर तीन अहम विकेट झटके। श्रीलंका की पूरी टीम 211 रनों पर सिमट गई और भारत ने 59 से शानदार जीत दर्ज की।