You will be redirected to an external website

IND-W vs SA-W Final: महिला क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वो 7 कौन है 

IND-W vs SA-W Final: Who are the 7 players who have scored the most runs in the Women's Cricket World Cup?

IND-W vs SA-W Final: महिला क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वो 7 कौन है 

 

भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में एक नया इतिहास रच दिया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 434 रन बनाकर भारत की ओर से किसी एक महिला वनडे विश्व कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने भारत की दिग्गज कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2017 विश्व कप संस्करण में 409 रन बनाए थे।

मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर ढेर हो गई और टीम इंडिया के सिर पर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन का ताज सज गया। इस बार विश्व कप में रनों की जमकर बारिश हुई ये सिलसिला खिताबी मुकाबले तक जारी रहा। ऐसे में आइए नजर डालते हैं टूर्नामेट में कौन से 7 बैटर रहे रनों की रेस में सबसे आगे।

लौरा वॉलवर्ट-571
​दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तान लौरा वॉलवर्ट महिलाओं के वनडे विश्व कप 2025 की सबसे सबसे सफल बल्लेबाज रहीं। वॉलवर्ट ने टूर्नामेंट में खेले 9 मैच की 9 पारी में एक बार नाबाद रहते हुए 71.37 के औसत और 98.78 के स्ट्राइक रेट से 571 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। 169 उनका टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। ये पारी उन्होंने गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।​

स्मृति मंधाना-434
​भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज रहीं। मंधाना ने 9 मैच की 9 पारी में एक बार नाबाद रहते हुए 54.25 के औसत और 99.08 के स्ट्राइकरेट से 434 रन भी बनाए। इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। 109 स्मृति का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।​

एश्ले गार्डनर-328
ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहीं। गार्डनर ने 7 मैच की 5 पारी में 82 के औसत और 130.15 के स्ट्राइक रेट से 328 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। 115 उनका टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। गार्डनर ने दो शतक और एकअर्धशतक टूर्नामेंट में जड़ा।

प्रतिका रावल-308
चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने वाली भारत की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल टूर्नामेंट में चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर रहीं। रावल ने 7 मैच की 6 पारी में 51.33 के औसत और 77.77 के स्ट्राइकरेट से 308 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। 122 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।​

फीबी लिचफील्ड-304
​ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की पांचवीं सबसे सफल बैटर रहीं। लिच फील्ड ने 7 मैच की 7 पारी में एक बार नाबाद रहते हुए 50.66 के औसत और 112.17 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।

एलिसा हीली-299
​ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के छठी सबसे सफल बैटर रहीं। हीली ने टूर्नामेंट में खेले 5 मैच की 5 पारी में 74.75 के औसत और 125.10 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए। 142 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में दो शतक जड़े।

जेमिमा रोड्रिग्ज-292
​सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को यादगार जीत दिलाने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सातवीं सबसे सफल बैटर रहीं। रोड्रिग्ज ने 8 मैच की 7 पारी में 2 बार नाबाद रहते हुए 58.40 के औसत और 101.03 के स्ट्राइक रेट से 292 रन बनाए।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

India vs South Africa Read Next

शमी को फिर झटका, साउथ अफ्...