रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर
England vs India 5th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद ही रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ। पांचवे दिन इंग्लैंड ने 361 रन से आगे खेलना शुरू किया। दिन की शुरुआत क्रीज़ पर मौजूद जैकब बेथेल और जेमी स्मिथ ने की। लेकिन दोनों बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं खेल पाए और सिराज-कृष्णा का शिकार बने।
दोनों के आउट होने के बाद जेमी ओवरटन और गस एटकिंसन ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। ओवरटन को सिराज ने 9 रन पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। जोश टंग को प्रशिद्ध कृष्णा ने खाता भी नहीं खोलने दिया और बोल्ड कर दिया। इस समय ऐसा लग रहा था भारत मैच जीत गई। लेकिन चोटिल क्रिस वोक्स अचानक बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर आ गए।
क्रिस वोक्स ने किया हैरान
क्रिस वोक्स ने दूसरी छोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे गस एटकिंसन का साथ दिया। वोक्स जब बल्लेबाज़ी कर आये तब इंग्लैंड को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। एटकिंसन ने चोटिल वोक्स को बल्लेबाज़ी नहीं करने दी। क्योंकि वह कंधे की चोट की वजह से एक हाथ से बल्लेबाज़ी नहीं कर सकते थे। ऐसे में उन्होंने गस एटकिंसन का मैदान पर आकर साथ जरूर दिया। लेकिन सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारत को छह रन से जीत दिलाई और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की।
सीरीज का विवरण
- पहला टेस्ट - इंग्लैंड 5 विकेट से जीता
- दूसरा टेस्ट - भारत 336 रन से जीता
- तीसरा टेस्ट - इंग्लैंड 22 रन से जीता
- चौथा टेस्ट - मुकाबला ड्रॉ
- पांचवां टेस्ट - भारत 6 रन से जीता