IND vs PAK एशिया कप फाइनल : भारत ने हैंडशेक के बाद फोटोशूट से किया इनकार
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबला आज यानि 28 सितम्बर को खेला जाना है। मैदान पर दोनों टीमें इसके लिए जमकर पसीना बहा रही है। लेकिन उससे पहले भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को बेइज्जत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत ने फाइनल मैच से पहले होने वाले प्री-फोटोशूट के लिए इनकार कर दिया।
भारत ने पाकिस्तान के साथ एशिया कप 2025 के फाइनल फोटोशूट में शामिल होने से साफ़ इनकार कर दिया। 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज मैच जीतने के बाद उस वक्त तनाव बढ़ गया, जब भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इस हरकत से कप्तान सलमान आगा समेत पूरे पाकिस्तान में खलबली मच गई।
इसके बाद 21 सितंबर को दोनों टीमें सुपर-4 में आमने-सामने हुई और यह मुकाबला भारत ने छह विकेट से जीता और फिर हाथ न मिलाने की एक और घटना हुई। अब फाइनल से पहले फोटोशूट के लिए भारत ने इनकार कर दिया।
आईसीसी ने की कार्रवाई
सुपर-4 मैच में साहिबज़ादा फरहान ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद गन चलाने वाला इशारा किया था। वहीं भारतीय पारी के दौरान हारिस रऊफ अभिषेक शर्मा से उलझते हुए नजर आये। इसके बाद मैच अधिकारियों द्वारा समीक्षा के बाद हारिस रऊफ पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया। फरहान को कड़ी चेतावनी दी गई, लेकिन वे आर्थिक दंड से बच गए। इस बीच भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी 14 सितंबर को मैच के बाद की उनके कमेंट के लिए मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया।