IND vs WI: भारत ने 518 रन पर घोषित की पारी, जायसवाल के बाद गिल ने ठोका शतक
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन भारत ने 518 रन पर घोषित की पारी कर दी। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल (175) और कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली।
वेस्टइंडीज की पहली पारी शुरू हो गई है और 53 के स्कोर एक विकेट गिरा है। भारत को पहली सफलता रविंद्र जडेजा ने दिलाई। मेहमान टीम अभी 465 रन पीछे है और 9 विकेट हाथ में है।
शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच को वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया था। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।
कप्तान बनने के बाद गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल ने कप्तान बनने के बाद 12 पारियों में 933 रन ठोक दिए हैं। उनका औसत 82.36 का है। उन्होंने 6 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है। इसमें से 5 बार उन्होंने बड़ी पारी खेली है। केवल एक बार अर्धशतक लगाकर आउट हुए हैं। गिल ने कप्तान बनने के बाद 147, 8, 269, 161, 16, 6, 12, 103, 21, 11, 50 और नाबाद 129 रन की पारियां खेली हैं।