IND vs PAK - पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय मैच नहीं खेलेगा भारत : खेल मंत्रालय
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान 14 सितम्बर को आमने-सामने होने जा रहे है। लेकिन इस मैच से पहले भारत में काफी बवाल हो रहा है। कई दिग्गज क्रिकेटर भी इस मैच के खिलाफ नजर आये है। ऐसे अब खेल मंत्रालय का बयान सामने आया है।
खेल मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय मुकाबला नहीं होगा। न तो भारतीय टीम पाकिस्तान जायेगी और न ही पाकिस्तान टीम भारत आएगी। लेकिन टीम को एशिया कप जैसे बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने से नहीं रोका जा सकता। मंत्रालय ने साफ़ कहा भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के संबंध में नई नीति का अनावरण किया जिसे पाकिस्तान पर विशेष ध्यान रखकर बनाया गया है।
आपको जानकारी में बता दे, भारत और पाकिस्तान ने 2012-13 सीजन के बाद से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है। तब से दोनों देशों की पुरुष और महिला टीमें सिर्फ बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट और मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में ही आमने-सामने हुई हैं।
एशिया कप के 17 वें टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महामुकाबला होगा। वहीं फाइनल मैच 29 सितंबर को होगा। यह टूर्नामेंट इस बार टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेला जाएगा।