भारत ने इंग्लैंड से छीनी जीत, मैच ड्रॉ के गुस्सा हुए स्टोक्स
चौथे टेस्ट में भारत ने मैच ड्रॉ करवाकर इंग्लैंड के मुँह से जीत छीनने का काम किया है। मुकाबले के अंतिम दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। कप्तान शुभमन गिल (103), वाशिंगटन सुंदर (101*) और रविंद्र जडेजा (107*) की शानदार शतकीय पारी के दमपर पर इंडिया ने मुकाबला ड्रॉ पर खत्म किया।
चौथे मैच में क्या-क्या हुआ
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले दिन टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। पहली पारी में टीम इंडिया 358 रन के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ो ने शानदार बल्लेबाज़ी की। टेस्ट क्रिकेट की रन मशीन जो रुट (150) और बेन स्टोक्स (141) के शानदार शतक की वजह से टीम ने 669 रन बनाकर 311 रनों की बढ़त बनाई।
चौथे दिन भारत ने अंतिम सेसन में दूसरी पारी शुरु की, लेकिन लगातार दो विकेट जायसवाल और साई सुदर्शन के चले गए। इसके बाद केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने भारत की कमजोर पारी को सहारा दिया। पांचवे दिन KL राहुल (90) के आउट होने के बाद गिल ने वाशिंगटन सुंदर के साथ शानदार शतक लगाया। गिल के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ने सुन्दर का भरपूर साथ दिया। जडेजा और सुंदर ने मिलकर इंग्लिश गेंदबाजो की जमकर धुनाई की और दोनों ने शतक लगाया।
अब पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। अब सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 अगस्त को लंदन ओवल में खेला जायेगा।
स्टोक्स हुए नाराज
जब जडेजा 89 और सुंदर 80 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब बेन स्टोक्स खत्म करने का प्रस्ताव लेकर आये, जिसे भारत ने मना कर दिया। इसके बाद जडेजा ने अपना शतक पूरा किया और फिर इंग्लैंड टीम मैच खत्म करने के लिए आगे आया। लेकिन उस समय सुन्दर का शतक होना बाकि था। इसके बाद स्टोक्स काफी ज्यादा नाराज दिखे। भारतीय टीम ने सुंदर का शतक होने के बाद मैच खत्म किया। मुकाबला ड्रॉ होने के बाद स्टोक्स इतने नाराज हुए कि उनोने जडेजा और सुंदर से हाथ नहीं मिलाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।