हॉकी वर्ल्ड कप फाइनल: भारत चौथी बार बना चैंपियन
भारत ने रविवार को साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर चौथी बार एशिया मेंस हॉकी का खिताब अपने नाम किया। इस जबरदस्त जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2026 हॉकी वर्ल्ड कप का टिकट पक्का कर लिया है। बता दे, भारतीय हॉकी टीम आठ साल बाद एशिया कप की चैंपियन बनी है।
पूल चरण में भारत का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने पूल चरण में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन मुकाबले जीते। 29 अगस्त को भारत ने चीन को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से मात दी। इसके बाद 31 अगस्त को जापान के खिलाफ कड़े संघर्ष में भारतीय खिलाड़ियों ने 3-2 से जीत दर्ज की। वहीं, 1 सितंबर को कजाकिस्तान पर भारत ने 15-0 के बड़े अंतर से जीत हासिल की।
सुपर-4 चरण में अजेय रही भारत
तीन सितंबर को भारत और कोरिया के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। अगले ही दिन यानी चार सितंबर को टीम इंडिया ने मलयेशिया को 4-1 से मात देकर धमाकेदार जीत हासिल की। इसके बाद 6 सितंबर को भारत ने चीन पर 7-0 से बड़ी जीत दर्ज की।
चीन से जीत के बाद भारत ने एशिया कप के फाइनल में 9वी बार जगह बनाई। भारत अब यह फाइनल मैच नहीं हारना चाहती थी और जबरदस्त प्रदर्शन किया। सुपर-4 चरण में कोरिया से बराबरी मुकाबला खेलने के बाद भारत ने फाइनल में 4-1 से मात दी।