हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान तिलमिलाया, PCB ने ACC और ICC से शिकायत की दी धमकी
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में 7 विकेटों से मात देने के बाद खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने को लेकर अब विवाद बढ़ता जा रहा है। भारत की इस हरकत से पाकिस्तान तिलमिला गया है। वह एशियन क्रिकेट काउंसिल और आईसीसी से लगतार शिकायत की धमकी दे रहा है।
बता दे, इस विवाद में पहले तो वहां पूर्व खिलाड़ी और मैनेजर बयान दे रहे थे, लेकिन अब पाकिस्तान की सियासी बिरादरी भी इन बयानबाजियों में कूद पड़ी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत के खिलाडियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हाथ न मिलाकर 'क्रिकेट को इस स्तर तक गिरा दिया है।' आसिफ ने आगे कहा, "हाल के संघर्ष में भारत को जो क्षति हुई है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो अपमान सहना पड़ा है, उसकी भरपाई ऐसी घटिया हरकत करके नहीं की जा सकती।"
भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने मैच बाद एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "खेल में राजनीति को घसीटना खेल भावना के विरुद्ध है। आशा करते हैं कि भविष्य में सभी टीमें जीत का जश्न गरिमा के साथ मनाएंगी"
मोहसिन नक़वी ने कहा कि पीसीबी ने मैच रेफरी के खिलाफ "क्रिकेट भावना" से जुड़े नियमों के कथित उल्लंघन के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में शिकायत भी दर्ज कराई है और उन्हें एशिया कप से हटाने की मांग की है।
पाकिस्तान से बेहद नाराज भारत
बता दे, भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते दिनों-दिन ख़राब होते जा रहे है। हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के साफ़ इनकार कर दिया। पहलगाम आतंकी हमला इसकी सबसे बड़ी वजह बना है। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म के आधार पर 25 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।