You will be redirected to an external website

हार्दिक IN... रिंकू OUT : साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंड‍िया का ऐलान

India vs South Africa

हार्दिक IN... रिंकू OUT : साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंड‍िया का ऐलान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20i सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। लम्बे समय बाद हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। वहीं शुभमन गिल चोट के बाद वापसी कर रहे है। यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से काफी अहम है। 

भारत का टी20 स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा,  तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर) , संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर

रिंकू को जगह नहीं 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज का हिस्सा रहे रिंकू सिंह को इस सीरीज में मौका नहीं मिला है। जबकि वह मुश्ताक अली टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ रन बना रहे है। रिंकू को टीम में शामिल न करना काफी हैरान कर देने वाला है। रिंकू नंबर 7 पर तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते है। 

टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टी20 - 9 दिसंबर (कटक) 
दूसरा  टी20 - 11 दिसंबर (न्यू चंडीगढ़) 
तीसरा टी20 - 14 दिसंबर (धर्मशाला) 
चौथा टी20 - 17 दिसंबर (लखनऊ)
पांचवां टी20 - 19 दिसंबर (अहमदाबाद) 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...