AUS vs IND: 5वां टी20 रद्द, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बिच खेली गई पांच टी20 मैचों सीरीज खत्म हो गई है। सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। ऐसे में भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पांच मैचों की सीरीज में दो मैच बारिश की वजह से रद्द हुए।
पांचवे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 52 रन बना लिए थे। इसके बाद खराब लाइटिंग की वजह से मैच को रोकना पड़ा। मैच फिर से शुरू ही होने वाला था कि बारिश आ गई और फिर बारिश नहीं रूकी। अंत में मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली।
अभिषेक शर्मा रहे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
इस सीरीज में भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनाकर उभरे। उन्होंने पांच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा 163 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा।