एशिया कप 2025 : भारत-पाक मैच पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, शिवसेना ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मैच पर रोक लगाने वाली याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि, ‘मैच तो होना ही है, इस पर सुनवाई नहीं होगी।’
याचिकाकर्ताओं के वकील ने कोर्ट के सामने दलील दी कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मी के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रहित के खिलाफ है। पाकिस्तान के खिलाफ खेलना शहीद हुए बेकसूर नागरिकों के बलिदान का अपमान होगा। लेकिन कोर्ट ने मामले को लिस्ट करने से साफ इनकार कर दिया।
शिवसेना ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, '...हम इस भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करेंगे। महिलाएं सड़कों पर उतरेंगी और हमारा अभियान 'सिंदूर रक्षा अभियान' है... आपने कहा था कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। अगर पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे, तो खून और क्रिकेट साथ-साथ कैसे चलेंगे? यह देशद्रोह है, बेशर्मी है।'