एशिया कप: 41 सालों के इतिहास में पहली बार फाइनल खेलेगी India-Pakistan
2025 एशिया कप के 17वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों मात देकर आखिरकार फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में पाकिस्तान का सामना भारत से 28 सितम्बर को होगा। ऐसा पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेलेंगे। 41 सालों के इतिहास में दोनों आमने-सामने होगी।
साल 1984 से शुरू हुए एशिया कप टूर्नामेंट का यह 17वां एडिशन है। यह तीसरा एडिशन जिसे टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इससे पहले 2016 में पहली और 2022 में दूसरी बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था।
आठ बार खिताब जीत चुकी है भारत
एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम भारत रही है। भारतीय टीम आठ (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023) बार खिताब जीत चुकी है, जबकि छह खिताब के साथ श्रीलंका दूसरी सफलतम टीम है। वहीं पाकिस्तान दो (2000 और 2012) बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की है।