You will be redirected to an external website

IND vs PAK Head-to-Head: जानें T20I में कौन किस पर ज्यादा भारी पड़ा

India vs Pakistan

IND vs PAK Head-to-Head: जानें T20I में कौन किस पर ज्यादा भारी पड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबला 28 सितम्बर को खेला जाना है। दोनों टीमें इसके लिए जबरदस्त तैयरियां कर रही है। लेकिन उससे पहले हम दोनों टीमों के टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट पर एक नजर डालते है। जानते है कौन किस पर ज्यादा भारी पड़ा। 

पिछले कुछ सालो से भारत लगातार पाकिस्तान पर काफी भारी पड़ रहा है। दोनों टीमों के बीच 15 टी20i मैच खेले गए, जिसमे भारत ने 12 और पाकिस्तान मात्र 3 मैचों में जीत दर्ज की है। मतलब भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ जीत प्रतिशत 90 है।     

IND vs PAK Head-to-Head in All formats

Format Matches  India Wins Pakistan Wins Draw/ No Result
Test 59 9 12 38
ODI 136 58 73 5
T20I 15 12 3 0

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उल्लेखनीय टीम स्कोर

  • भारत का सर्वोच्च टीम स्कोर: 192/5, अहमदाबाद, 2012
  • पाकिस्तान का सर्वोच्च टीम स्कोर: 182/5, दुबई, 2022
  • भारत के विरुद्ध पाकिस्तान का न्यूनतम टीम स्कोर: 83 रन पर ऑल आउट, ढाका (2016 एशिया कप)

 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...