IND vs SA, 1st Test: भारत ने साउथ अफ्रीका को 159 रनों पर ढेर, बुमराह ने लगाया पंचा
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेहमान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन भारतीय टीम अफ़्रीकी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ी।
भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी टीम को 159 रनों पर ढेर कर दिया। भारत के लिए सबसे पांच विकेट जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किये। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट, जबकि एक विकेट अक्षर पटेल को मिला। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए ऐडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली।
भारत को लगा पहला झटका
भारतीय टीम ने अपनी पारी की शुरुआत कर दी है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 37 रन बना लिए है। क्रीज़ पर केएल राहुल (13) और वॉशिंगटन सुंदर (6) है। वहीं भारत को यशस्वी जायसवाल (12) के रूप में पहला झटका लगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, रियान रिकल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉस