IND vs SA, 2nd Test: आखिरी दिन और भारत को जीत के लिए 522 रनों की जरूरत
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी 260 रनों पर घोषित की। पहली पारी से मिली 288 रनों की लीड से मेहमान टीम ने भारत के सामने 549 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दो बड़े भी गंवा दिए। भारत का स्कोर 2 विकेट पर 27 रन है। साई सुदर्शन (2) और कुलदीप यादव (4) नाबाद लौटे।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार 94 रनों की पारी खेली। स्टब्स और टोनी डी जॉर्जी (49) के बीच चौथे विकेट लिए 101 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। वहीं भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 4 अहम विकेट झटके।
एक दिन और 522 रन दूर
भारत को अगर यह मैच जीतना है तो एक दिन में 522 रन बनाने होंगे। ये लक्ष्य भारतीय टीम के लिए काफी चुनौती भरा है। वहीं साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 8 विकेटों की जरूरत है। अगर भारत यह मैच नहीं बचा पाती है तो सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ेगा। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में भारत को बड़ा नुकसान होगा।