You will be redirected to an external website

भारत ने UAE को 9 विकेटों से रौंदा, एशिया कप 2025 में जीता पहला मुकाबला

IND vs UAE

भारत ने UAE को 9 विकेटों से रौंदा, एशिया कप 2025 में जीता पहला मुकाबला

एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से यूएई को हराकर टूर्नामेंट में श्रीगणेश किया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के आगे यूएई के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और लगातार आउट होते रहे। ऐसे में यूएई की पूरी टीम मात्र 57 रनों पर सिमट गई। 

टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किये। वहीं शिवम दुबे ने अपने नाम तीन विकेट दर्ज किये। लक्ष्य का पीछा करेंगे उतरी भारतीय टीम की अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी शुरुआत की और टारगेट को सिर्फ 4.3 ओवर्स में चेज कर लिया। अभिषेक ने 16 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौको की मदद से 30 रन और गिल ने 20 रन बनाए। 

अब भारत का 14 सितंबर को सामना पाकिस्तान से होगा।  मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह मुकाबला दोनों देशों के लिए काफी अहम होने वाला है। क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। चीन में SCO समिट के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक दूसरे से बचते नजर आये। एक छत के निचे होते हुए भी दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने एक-दूसरे से बात नहीं की। ऐसे में यह मुकाबला दोनों देशों के लिए कई कारणों से अहम माना जा रहा है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...