You will be redirected to an external website

9 साल का सूखा खत्म: भारत ने अंतिम 11 मिनट में चार गोल कर अर्जेंटीना को दी 4-2 से मात

India vs Argentina

9 साल का सूखा खत्म: भारत ने अंतिम 11 मिनट में चार गोल कर अर्जेंटीना को दी 4-2 से मात

9 सालों का सूखा खत्म कर भारत ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में खेले गए तीसरे स्थान के प्लेऑफ में अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत ने अपना आखिरी खिताब नौ साल पहले 2016 में लखनऊ में जीता था। वहीं पिछले दो बार टीम कांस्य पदक का मुकाबला हारकर चौथे स्थान पर रही थी। 

चेन्नई में बुधवार, 10 दिसंबर को भारत 0-2 से पीछे चल रही थी। लेकिन मैच के अंतिम दौरे में भारत ने शानदार वापसी करते हुए चार गोल किये। 11 मिनट बाकी थे अंकित पाल ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोर 1-2 किया और मैच में जान डाली। कुछ ही देर बाद, भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और मनमीत सिंह ने इसका फायदा उठाया 2-2 से बराबर कर दिया।

भारत की मेहनत रंग लाई जब उन्हें एक पेनल्टी स्ट्रोक मिला और शारदा नंद तिवारी ने तीन मिनट शेष रहते हुए इसे बाएं कोने में मारकर भारत को 3-2 से आगे कर दिया। आखिरी क्षणों में जब अर्जेंटीना के खिलाड़ी गोलकीपर को हटाकर खेल रहे थे, भारत ने एक और मौका बनाया, जिसका इक्का सिंह ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर 4-2 से शानदार वापसी जीत सुनिश्चित की। इस जीत के साथ भारत ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में मेडल जीतने के साथ ही नौ सालों का सूखा समाप्त किया।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...