भारत और ऑस्ट्रेलिया में किसका पलड़ा ज्यादा भारी? आंकड़े कर देंगे हैरान
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (IND-W vs AUS-W) के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 13वां मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जायेगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम हमेशा भारतीय टीम पर भारी रही है। लेकिन भारत यह जरुरी मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 59 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का पलड़ा 90 फीसदी भारतीय महिला टीम के खिलाफ भारी रहा है। कंगारू टीम ने 48 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि भारतीय महिला टीम को महज 11 मैच जीतने में कामयाब रही।
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
महिला वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ भारत का रिकॉर्ड वैसे तो खराब रहा है। दोनों टीमें वर्ल्ड कप 13 बार भिड़ी और तीन मैचों में ही भारत को जीत मिली है। लेकिन पिछले पांच विश्व कप मैचों में से तीन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। ऐसे में भारत यह मुकाबला जीतने की भी पूरी कोशिश करेगी।