You will be redirected to an external website

भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार जीता कबड्डी वर्ल्ड कप, PM मोदी ने दी बधाई

Kabaddi World Cup 2025

भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार जीता कबड्डी वर्ल्ड कप, PM मोदी ने दी बधाई

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप पर अपना कब्ज़ा जमाया है। फाइनल मुकाबले में इंडिया ने चीनी ताइपे को 35-28 मात देकर जीत हासिल की। भारत ने ग्रुप चरण के सभी चार मैचों में जीते। सेमीफाइनल में ईरान को 33-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। 

दूसरी तरफ चीनी ताइपे ने सभी ग्रुप मुकाबले अपने नाम करने में कामयाब रही। उन्होंने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 25-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही। बता दे, महिला कबड्डी विश्व कप के इस सीजन में कुल 11 देशों ने भाग लिया था।

भारत की इस शानदार विजय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतकर राष्ट्र को गर्व महसूस कराने पर भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई! टीम ने अद्भुत जज़्बा, कौशल और समर्पण दिखाया है। यह जीत अनगिनत युवाओं को कबड्डी अपनाने, बड़े सपने देखने और ऊंचा लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करेगी।'

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...