धोनी से पहले भारत के ये क्रिकेटर्स ने भी अपने नाम का करा चुके हैं ट्रेडमार्क, जानिए नाम
क्रिकेट के गलियारों में इस वक्त महेंद्र सिंह धोनी के नाम की चर्चा है, जिसकी वजह है कैप्टन कूल नाम को ट्रेडमार्क कराना. आपको बता दे धोनी ने 5 जून को ट्रेडमार्क रजिस्ट्री पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा किया। वे कोचिंग और ट्रेनिंग सेंटर्स के लिए 'कैप्टन कूल' का उपयोग करने के लिए विशेष अधिकार चाहते हैं। वैसे आपको बता दे कि धोनी ऐसा करने वाले कोई पहले भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं बल्कि उनसे पहले भारतीय दिग्गजों ने भी ऐसा कराया है.
सचिन तेंदुलकर
महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर जिन्होंने 'मास्टर ब्लास्टर' उपनाम को ट्रेडमार्क के रूप में पंजीकृत कराया हुआ है. तेंदुलकर को उनके फैंस ने ही 'मास्टर ब्लास्टर' निकनेम दिया गया था. आलम ये है कि जब भी कोई मास्टर-ब्लास्टर सुनता है, तो उसके जहन में सचिन ही आते हैं.
युवराज सिंह
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने नाम को ट्रेडमार्क कराया है. उन्होंने अपने नाम और उपनाम 'युवराज' और 'युवी' को ट्रेडमार्क कराया हुआ है, ताकि उनका उपयोग केवल उनके द्वारा ही किया जा सके
विराट कोहली
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने नाम और 'VK' लोगो को ट्रेडमार्क के रूप में रजिस्टर कराया हुआ है. दिग्गज विराट ने अपने नाम का ट्रेडमार्क कब कराया, इसपर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने अपने निकनेम 'हिटमैन' उपनाम को ट्रेडमार्क कराया हुआ है. रोहित को फैंस ने ही हिटमैन का नाम 2013 में मिला. उन्होंने इस नाम को ट्रेडमार्क के रूप में रजिस्टर कराया हुआ है.