Women's World Cup Semi Final में पहुंची भारतीय महिला टीम, NZ को 53 रन से दी मात
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर अपनी जगह पक्की कर ली है। अब सेमीफाइनल चार टीमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत पहुँच गई है। 24वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से मात दी।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय महिला टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। प्रतीका रावल (122) और स्मृति मंधाना (109) के बीच पहले विकेट के लिए 212 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। दोनों के शतक के दमपर भारतीय टीम ने 49 ओवर में तीन विकेट पर 340 रन बनाये।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 8 विकेट पर 271 रन बना पाई। मैच में बारिश ने कई बार बाधा डाली जिसके चलते मैचों 44 ओवर किया गया। DLS मेथॉड के बाद न्यूजीलैंड टीम को 324 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन वह 271 रन बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए ब्रुक हॉलिडे (81) और इसाबेला गेज (65*) बड़ी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई।
वहीं भारतीय टीम के लिए रेणुका सिंह ठाकुर और क्रांति गौड़ ने 2-2 विकेट झटके। दोनों के अलावा स्नेह राणा, श्रीचरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतीका रावल को एक-एक विकेट मिला।