इंदौर में दो महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से मनचले ने की छेड़छाड़, पुलिस ने कुछ ही घंटो में आरोपी को पकड़ा
इंदौर में आईसीसी वीमेंस क्रिकेट विश्व कप (ICC Women's Cricket World Cup) खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे की तरफ जा रहीं दोनों खिलाड़ियों को बाइक सवार मनचले ने न सिर्फ छेड़ा, बल्कि उन्हें गलत तरिके से छुआ भी।
इस घटना से दोनों खिलाड़ी सहम गईं और इसकी शिकायत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैनजमेंट से की। इसके बाद BCCI से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक के अधिकारी सकते में आ गए। सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआइजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच शुरू करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने पांच थानों की टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया। अब पुलिस आरोपी अकील से पूछताछ है। जानकारी में सामने आया है कि आरोपी पर पहले भी अपराध के मामले दर्ज है।
साउथ अफ्रीका से आखिरी लीग मैच
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम टूर्नामेंट में अभी तक अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। शनिवार को इंदौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसका आखिरी लीग मैच है। इस मैच के बाद तय होगा कि ऑस्ट्रेलिया भारत या इंग्लैंड में से किसके साथ सेमीफाइनल खेलेगा। अगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया जीता तो 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में भारत से सेमीफाइनल खेलेगा। अगर हारा तो 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल में उसकी इंग्लैंड से भिड़ंत होगी।