IPL 2026 Auction में लगेगी 350 खिलाड़ियों की बोली, डी कॉक की एंट्री....
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की प्लेयर ऑक्शन की लिस्ट BCCI ने जारी कर दी है। ऑक्शन में 350 खिलाड़ियों बोली लगेगी। खिलाडियों की नीलामी 16 दिसंबर को यूएई के अबूधाबी में लगाई जाएगी।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़, कुल 1390 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया था, जिनमें से 350 खिलाड़ियों को चुना गया है। इनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
इसके साथ ही इस सूची में 224 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 14 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 77 प्लेयर्स की जगह खाली है। इनमें 31 विदेशी स्लॉट भी शामिल हैं।
डी कॉक कीएंट्री
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नाम पहले ऑक्शन की लिस्ट में नहीं था, लेकिन एक फ्रेंचाइजी की सिफारिश के बाद उन्हें ऑक्शन में जोड़ा गया। अब उनका नाम तीसरे सेट में शामिल किया गया है। बता दे, 33 साल के डी कॉक ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से वापसी करते हुए विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ तीसरे ODI में शतकीय पारी खेली थी। इसी के चलते उन्होंने IPL में वापसी का फैसला किया।