बिकने वाली है IPL की यह दिग्गज टीम, जल्द लगेगी बोली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया है, तब से वह चर्चा में बनी हुई है। अब खबरे है कि जल्द ही आईपीएल टीम की नीलामी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के CEO आदर पूनावाला इस फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए बोली लगा रहे हैं।
बुधवार को आदर पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा ‘सही वैल्यूएशन पर RCB एक बेहतरीन टीम है।’ इससे पहले IPL के फाउंडर ललित मोदी ने कहा था कि ऐसा लगता है RCB के मालिकों ने इसे बेचने का अंतिम फैसला कर लिया है।
उन्होंने कहा, 'काफी समय से RCB की बिक्री को लेकर बाजार में अफवाहें चल रही थीं। पहले हमेशा इसे खारिज किया गया, लेकिन अब लगता है कि मालिकों ने इसे बैलेंस शीट से हटाकर बेचने का मन बना लिया है। IPL जीतने, मजबूत फैन बेस, शानदार टीम और बेहतरीन मैनेजमेंट के चलते यह शायद इकलौती टीम होगी, जिसे पूरी तरह एक फ्रैंचाइजी के तौर पर बेचा जाएगा।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटिश मल्टीनेशनल बेवरेज कंपनी डियाजियो पीएलसी RCB के लिए करीब 2 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाह रही है। हूलिहान लोकी (Houlihan Lokey) की IPL Valuation Study 2025 रिपोर्ट के अनुसार, इस साल RCB सबसे ज्यादा मूल्यवान फ्रैंचाइजी साबित हुई है।