हार्दिक को लेकर इरफान पठान ने किया बड़ा खुलासा, कहा- खिलाड़ी कुछ गलत करें तो कह भी नहीं...
Sports Desk : भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान इन दिनों चर्चा में बने हुए है। उन्होंने आईपीएल 2025 में कमेंट्री पेनल से हटाए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इरफ़ान ने हार्दिक पंड्या के साथ हुए विवाद पर 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में बेबाकी से अपनी बातें रखी।
बता दे, हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 में फिर से मुंबई इंडियन के जुड़े और वह टीम के कप्तान भी बने। लेकिन इस साल मुंबई ने उनकी कप्तानी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इसके बाद उनकी आलोचना होने लगी। इरफ़ान पठान ने भी हार्दिक के प्रदर्शन को लेकर काफी कुछ कहा, जिसके बाद उन्हें आगे सीजन (आईपीएल 2025) के कमेंट्री पेनल से हटा दिया।
खबरें आईं कि खिलाड़ी इरफान की कमेंट्री से नाखुश थे। लेकिन नाखुश खिलाड़ियों में से एक नाम हार्दिक पंड्या का सामने आया। हार्दिक के साथ खराब रिश्तो पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “आपने हार्दिक शुभेच्छा की बात की। 14 मैच होते हैं आईपीएल में। 14 मैच में 7 बार क्रिटिसाइज कर रहा हूं तो 7 बार मैंने बहुत हल्का हाथ रखा है। गलतियां आपने 14 बार की हैं, मैंने दिखाई 7 बार है। तो हमारा काम है। अगर हम हमारा काम नहीं करेंगे तो…।
इसके बाद इरफान से सवाल किया गया कि आपके और हार्दिक के बीच सबकुछ ठीक नहीं है क्यों? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “क्यों ठीक नहीं है। कोई राइवलरी नहीं है। जितने भी खिलाड़ी हैं बड़ौदा के। कोई एक खिलाड़ी ये नहीं कह सकता जितने भी ऊपर आए बड़ौदा से…दीपक हुड्डा से लेकर, स्वप्निल सिंह से लेकर हार्दिक-क्रुणाल तक या कोई और खिलाड़ी जो हमारे बाद आया हो।
पठान ने कहा, “आज दिक्कत पता है क्या है? आज हर खिलाड़ी के पास कुछ न कुछ पीआर कंपनी है। आपने पीआर चला दी। ये बात तो आपको पता है। अपनी-अपनी कहानियां चलती हैं। लेकिन मेरा मानना है कि आज अगर कोई भी खिलाड़ी एक भी मैच इंडिया के लिए खेला है तो मैं उसका सम्मान और सपोर्ट करता हूं। लेकिन ब्रॉडकास्टर के तौर पर मेरी जिम्मेदारी खिलाड़ी नहीं हैं। मेरी जिम्मेदारी व्यूअर्स हैं।”
हार्दिक का IPL करियर
हार्दिक ने आईपीएल में अब तक 152 मैच में 2,749 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 78 विकेट अपने नाम किये हैं। वह दो टीमों की कप्तानी भी कर चुके हैं। वह पहले ही सीजन में हार्दिक गुजरात टाइटंस को चैंपियन भी बना चुके हैं।