विराट कोहली को “बेस्ट एंटरटेनमेंट पैकेज” कहना गलत नहीं होगा: MS धोनी
क्रिकेटर अक्सर अपनी लाइफ साथी खिलाड़ियों से जुड़े किस्से शेयर करते रहते है। अब हाल ही में भारतीय टीम पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी साथी खिलाड़ी का एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने विराट कोहली को लेकर दिलचस्प बातें शेयर की। धोनी ने कहा कि कोहली क्रिकेट का एक बेहतरीन खिलाड़ी ही नहीं हैं, बल्कि शानदार सिंगर, डांसर और मिमिक्री भी करता है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी से पूछा गया कि क्या विराट कोहली को “बेस्ट एंटरटेनमेंट पैकेज” कहा जा सकता है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “अगर वह मूड में हों, तो वह बहुत मजाक करता हैं।” धोनी ने बताया कि कोहली न केवल बल्लेबाजी में माहिर हैं, बल्कि वह डांस, गाना और मिमिक्री करने में भी माहिर हैं।
आपको जानकारी में बता दे, विराट कोहली ने धोनी की कप्तानी में 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। धोनी की कप्तानी में कोहली ने 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। धोनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके है, जबकि कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दोनो खिलाड़ी आईपीएल के दौरान मिलते है तब काफी मस्ती करते है। दोनों खिलाड़ी को साथ देख फैंस काफी खुश हो जाते है।