जो रूट ने ODI में तोड़ा सचिन और रोहित का ये रिकॉर्ड
तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया। 27 साल बाद साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में कोई वनडे सीरीज जीती है। लेकिन सीरीज के आखिरी वनडे मैच में अफ्रीका को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 342 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। इंग्लिश टीम ने जो रूट (100) और जैकब बेथेल (110) की शानदार शतकीय पारी के दमपर 414 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 72 रन पर सिमट गई।
रूट ने सचिन और रोहित का रिकॉर्ड तोड़ा
इस शानदार पारी के साथ ही जो रूट ने क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 19 शतक लगाने के मामले में सचिन और रोहित से आगे निकल गए। सचिन ने वनडे में 194 पारियों में 19 शतक लगाए थे। वहीं रोहित ने 181 पारियों का सामना किया। जबकि रूट ने 172वीं पारी में यह कारनामा कर दिखाया।
वनडे में सबसे तेज 19 शतक
- बाबर आज़म- 102 पारी
- हाशिम अमला- 104 पारी
- विराट कोहली- 124 पारी
- डेविड वार्नर- 139 पारी
- एबी डिविलियर्स- 171 पारी
- जो रूट- 172 पारी
- रोहित शर्मा- 181 पारी
- क्रिस गेल- 189 पारी
- रॉस टेलर- 190 पारी
- सचिन तेंदुलकर- 194 पारी