Joe Root ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, बने दूसरे ज्यादा टेस्ट रन स्कोरर (source: x)
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में आये दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे है। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब उनके ऊपर मास्टरब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम है।
Joe Root का टेस्ट करियर
भारत के खिलाफ मेनचेस्टर टेस्ट में 120 रन का स्कोर बनाते ही पोंटिंग के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। रूट ने 157 मैचों की 286 पारियों में 13,380 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 38 शतक, 6 दोहरा शतक और 66 अर्धशतकीय भी जड़े हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
- सचिन तेंदुलकर - 15921
- जो रुट - 13380*
- रिकी पोंटिंग - 13378
- जैक्वेस कॉलिस - 13289
- राहुल द्रविड़ - 13288
ओल्ड ट्रैफर्ड में भी रचा इतिहास
जो रूट ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान पर भी नया रिकॉर्ड बना दिया है। वह इस मैदान पर 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। लॉर्ड्स में 2,166 रन बनाने के साथ ही, वह एलिस्टर कुक और ग्राहम गूच (दोनों ने लॉर्ड्स और द ओवल में ऐसा किया था) के बाद दो अलग-अलग मैदानों पर 1000 से ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बन गए हैं।