You will be redirected to an external website

India Squad for WI Test: करुण नायर OUT, जगदीशन IN, जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Indai vs West Indies

India Squad for WI Test: करुण नायर OUT, जगदीशन IN, जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए आखिरकार भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। सीरीज का पहला मैच 2 अक्तूबर और दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर को खेला जायेगा। लेकिन बीसीसीआई सेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे पर खराब फॉर्म के चलते करुण नायर को बाहर कर दिया है। वहीं नितीश कुमार रेड्डी को टीम में जगह दी है। 

कप्तान की जिम्मेदारी एक बार फिर शुभमन गिल को दी है, जबकि रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया हैं। वहीं, सीरीज के लिए अक्षर पटेल की वापसी हुई है, जो इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल नहीं थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं। अब ध्रुव जुरेल या केएल राहुल विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते है। 

वहीं अगर बात करें श्रेयस अय्यर की तो वह इस सीरीज में सेलेक्टर नहीं किए गए, क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई से 6 महीने का रेड बॉल क्रिकेट से लंबा ब्रेक लिया है। इस सीरीज में देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया है। देवदत्त पडिक्कल ने हाल के समय में घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। देवदत्त पडिक्कल के अलावा एन जगदीशन भी स्क्वाड में शामिल किए गए हैं। 

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार

शुभमन गिल (कप्तान),यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन, साई सुदर्शन।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

India vs Pakistan Read Next

पाकिस्तान ने बांग्लादेश...