You will be redirected to an external website

लक्ष्य सेन ने जीता ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर 500, मिला $475,000 का चेक

lakshya sen

लक्ष्य सेन ने जीता ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर 500, मिला $475,000 का चेक

भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब जापान के युशी तनाका को हराकर जीत लिया है। 24 वर्षीय लक्ष्य सेन ने  शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 वर्षीय तनाका को 38 मिनट में 21-15, 21-11 से हराया। इस जबरदस्त जीत के साथ उन्होंने साल 2025 का अपना पहला बीडब्ल्यूएफ टाइटल और करियर का तीसरा सुपर 500 टाइटल भी है।

38 मिनट में मुकाबला खत्म 

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में लक्ष्य सेन शुरुआत से ही काफी तेज नजर आये। लक्ष्य ने पहला सेट 21-15 से आसानी से जीता। दूसरे सेट में जापान के युशी तनाका को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और लक्ष्य ने 21-11 के अंतर से जीता, और सीधे सेटों में (21-15, 21-11) मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब जीतने पर उन्हें $475,000 का चेक मिला है। भारतीय रुपए में यह राशि करीब करीब 4 करोड़ 30 लाख है। 

आपको जानकारी में बता दे, वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने इससे पहले आखिरी बार 2024 में लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में सुपर 300 खिताब जीता था। वह इस साल सितंबर में हांगकांग सुपर 500 में उपविजेता रहे थे। ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्होंने कोई गलती नहीं कि और फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर ख़िताब अपने नाम किया। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Smriti Mandhana Read Next

Smriti Mandhana के पिता की तबियत अच...