You will be redirected to an external website

मेसी की एक झलक के लिए तरसे फैंस, बोतलें-कुर्सियां फेंकी मैदान में...

Lionel Messi

मेसी की एक झलक के लिए तरसे फैंस, बोतलें-कुर्सियां फेंकी मैदान में...

फुटबॉल की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) आज से भारत दौरे पर है। वह कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में पहुंचे लेकिन उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस तरस गए। ऐसे में फैंस गुस्सा हो गए और बोतलें-कुर्सियां मैदान में फेंक दी। स्टेडियम में बिगड़ते हालात को देखते हुए मेसी को कड़ी सुरक्षा में बाहर निकाला। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को लेकर लियोनेल मेस्सी और उनके फैंस से दिल से माफी मांगी है। 

एक्स पर CM ममता ने लिखा कि आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो मिसमैनेजमेंट हुआ, उससे मैं बहुत परेशान और हैरान हूं मैं हज़ारों स्पोर्ट्स लवर्स और फ़ैन्स के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रहे थे, जो अपने पसंदीदा फ़ुटबॉलर, लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे। मैं इस बुरी घटना के लिए लियोनेल मेसी के साथ-साथ सभी स्पोर्ट्स लवर्स और उनके फैन्स से दिल से माफी मांगती हूं।

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं जस्टिस (रिटायर्ड) आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बना रही हूं, जिसमें चीफ सेक्रेटरी और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, होम एंड हिल अफ़ेयर्स डिपार्टमेंट, सदस्य होंगे, कमेटी इस घटना की डिटेल में जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय बताएगी। एक बार फिर, मैं सभी स्पोर्ट्स लवर्स से दिल से माफी मांगती हूं। 

70 फुट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल अनावरण 

मेसी स्टेडियम में पहुंचे और लेक टाउन के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में लगाए गए अपने 70 फुट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल अनावरण किया। इस पल को देख मेसी काफी खुश नजर आये। 

रात से कर रहे थे मेसी का इंतज़ार 

फुटबॉल सुपर स्टार लियोनल मेसी को देखने के लिए फैंस रात भर से स्टेडियम में जुटे हुए थे। मेसी युबा भारती स्टेडियम में पहुंचे और फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। लेकिन 5 मिनट रूककर चले गए। यह देखकर फैंस का सब्र टूट गया और उन्होंने बोतलें और पोस्टर फेंकना शुरू कर दिया। इसके चलते सुरक्षा के नजरिये से मेसी का स्टेडियम के ग्राउंड में चारों तरफ घूमकर फैंस को अभिवादन करने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

M chinnaswamy stadium Read Next

चिन्नास्वामी में फिर को...