You will be redirected to an external website

Messi को जय शाह ने दी टीम इंडिया की जर्सी और T20 वर्ल्ड कप मैच का टिकट

GOAT India Tour

Messi को जय शाह ने दी टीम इंडिया की जर्सी और T20 वर्ल्ड कप मैच का टिकट

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) GOAT इंडिया टूर के आखिरी दिन दिल्ली पहुंचे, जहां उनका अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस ने जबरदस्त स्वागत किया। मेसी की एंट्री होते ही मैदान मेसी-मेसी के नारों से गूंज उठा। वहीं मेसी ने भी हाथ उठाकर अपने फैंस का अभिवादन किया।  

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आईसीसी (ICC) अध्यक्ष जय शाह ने महान फुटबॉलर मेसी का गर्मजोशी से स्वागत किया। जय शाह ने मेसी को भारतीय क्रिकेट टीम की नंबर 10 जर्सी भेंट की। वहीं मेसी के साथ लुइस सुआरेज को नंबर 9 और रोड्रिगो डी पॉल को नंबर 7 की जर्सी गिफ्ट की। मेसी को एक स्पेशल बैट भी जय शाह ने गिफ्ट किया, जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स के हस्ताक्षर थे। 

वहीं जय शाह ने इस मौके को और खास बनाते हुए शाह ने आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए मेसी को निमंत्रण दिया और उन्हें भारत vs यूएसए मैच का टिकट भेंट किया। लियोनेल मेसी ने फिर कहा, 'मुझे पहले से पता था कि भारत में हमें बहुत काफी ज्यादा प्यार मिलता है, लेकिन उसे खुद महसूस करना बिल्कुल अलग अनुभव रहा। इन कुछ दिनों में आप लोगों ने हमारे लिए जो कुछ भी किया, वह हैरान कर देने वाला था, यह सब किसी पागलपन से कम नहीं था। इस प्यार के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।'

इसके बाद तीनों खिलाड़ियों ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेला और मैदान का एक चक्कर लगाया। इस दौरान स्टेडियम मेसी-मेसी के नारों से गूंज उठा।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

shaheen shah afridi Read Next

ऐसी बेइज्जती किसी की ना ह...