You will be redirected to an external website

दिल्ली या मुंबई में हो सकती है मेसी और कोहली की मुलाकात....

Lionel Messi

दिल्ली या मुंबई में हो सकती है मेसी और कोहली की मुलाकात....

दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरो में से एक लियोनेल मेसी इस समय GOAT इंडिया टूर पर हैं। मेसी भारत आते ही सबसे पहले कोलकाता पहुंचे और अपने 70 फुट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल अनावरण किया। साल्ट लेक स्टेडियम में फैंस के बीच पहुंचे लेकिन सुरक्षा कारणों से मेसी का स्टेडियम के ग्राउंड में चारों तरफ घूमकर फैंस को अभिवादन करने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया और 20 मिनट रूककर चले गए।  

कोलकाता के बाद वह हैदराबाद गया। हैदराबाद में उनका फैंस जबरदस्त वेलकम किया। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मेसी से मिले। वहीं CM रेवंत रेड्डी फुटबॉल किट में मैदान पर उतरे और मेसी के साथ फुटबॉल खेला। मेसी ने यहां फैंस को खुश करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कई किक मारकर फुटबॉल को फैंस के बीच पहुँचाया। 

आज विराट-सचिन-रोहित से हो सकती है मुलाकात 

14 दिसंबर यानि आज रविवार को मेसी का मुंबई में कार्यक्रम है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर ये बात होने लगी है कि क्या विराट कोहली मुंबई में मेसी से मिलने वाले हैं। इसको लेकर अभी कुछ भी साफ़ नहीं हो पाया है। खबरों के अनुसार सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और सुनील छेत्री भी मेसी से मुलाकात कर सकते है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...