You will be redirected to an external website

Manchester Test: गिल-राहुल बने टीम इंडिया के संकटमोचक, पारी की हार से बचाने की उम्मीद

Manchester Test: Gill-Rahul become troubleshooters for Team India, hope to save them from innings defeat

Manchester Test: गिल-राहुल बने टीम इंडिया के संकटमोचक, पारी की हार से बचाने की उम्मीद

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में जब टीम इंडिया पारी की हार के खतरे से जूझ रही थी, तब शुभमन गिल और केएल राहुल ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को फिर से मुकाबले में वापस ला खड़ा किया। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं, लेकिन अब भी 137 रन पीछे है।

चौथे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 544/7 से की और अपनी पहली पारी को 669 रन पर समेटा। कप्तान बेन स्टोक्स (141) ने टेस्ट करियर का 14वां शतक लगाया और 5 विकेट भी लिए। वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के पांचवें कप्तान बन गए हैं। स्टोक्स और ब्रायडन कार्स (47) की साझेदारी ने भारत पर दबाव और बढ़ा दिया।

भारत की ओर से रविंद्र जडेजा को चार विकेट मिले, जबकि जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो सफलता मिली। वहीं, अंशुल कम्बोज और मो. सिराज ने एक-एक विकेट चटकाए।

भारत को पहली पारी में इंग्लैंड से 311 रनों का दबाव झेलना पड़ा। दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल शून्य पर आउट हुए और उनके तुरंत बाद साई सुदर्शन गोल्डन डक का शिकार बने। पहले ओवर में टीम का खाता भी नहीं खुला और उसके दो विकेट गिर गए थे। ऐसे समय में कप्तान शुभमन गिल को चौथे नंबर की बजाय पहले ही ओवर में बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों के बीच अब तक नाबाद 174 रनों की साझेदारी हो चुकी है। स्टंप्स तक राहुल 87 और गिल 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

हालांकि गिल-राहुल की साझेदारी ने टीम इंडिया को राहत दी है, लेकिन अब भी भारत 137 रन पीछे है। अगर शेष बल्लेबाज टीम को इस घाटे से बाहर नहीं निकाल पाए, तो भारत को पारी की हार झेलनी पड़ सकती है।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

India vs England Read Next

भारत ने इंग्लैंड से छीनी ...