You will be redirected to an external website

स्किन कैंसर की छठी सर्जरी के बाद माइकल क्लार्क ने शेयर किया खास मैसेज

michael clarke

स्किन कैंसर की छठी सर्जरी के बाद माइकल क्लार्क ने शेयर किया खास मैसेज

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क पिछले काफी सालों से स्किन कैंसर से झुज रहे है। हाल ही में उन्होंने छठी सर्जरी करवाई। इस सर्जरी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक जागरुकता पोस्ट शेयर किया है। क्लार्क ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए अपनी बीमारी से जुड़ी जानकारी देने के साथ ही लोगों से कैंसर के बारे में जागरूक रहने की बात कही है।

क्लार्क ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया में स्किन कैंसर एक सच है। अपनी स्किन की जांच जरूर करवाएं। यह एक दोस्ताना सलाह है। रोकथाम इलाज से बेहतर है, लेकिन मेरे मामले में, नियमित जांच और जल्दी पता लगाना जरूरी है। शुक्र है जल्दी पता चल गया।' इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक फोटो  भी पोस्ट की है। नाक से एक कैंसर की गांठ निकालने की जगह पर एक पट्टी बंधी हुई है। 

जानकारी में बता दें, क्लार्क को साल 2006 में स्किन कैंसर के बारे में बता चला था। इसके बाद वह लगातार उनका उपचार जारी है। अब तक उनकी छह सर्जरी हो चुकी है। 

44 साल के माइकल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2015 का वनडे विश्व कप क्लार्क जीता था। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट में 28 शतक लगाते हुए 8,643 रन, 245 वनडे में 8 शतक और 58 अर्धशतक लगाते हुए 7,981 रन और 34 टी20 में 488 रन बनाए। टेस्ट में क्लार्क तिहरा शतक भी लगा चुके हैं।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

mohammed shami Read Next

मोहम्मद शमी ने ट्रोलर्स ...