जब पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अंपायर के सिर पर मारी गेंद, मैदान छोड़कर जाना पड़ा
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम सबसे ज्यादा चर्चा में है। 'नो-हैंडशेक' विवाद के बाद पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच खेलने से इनकार करना चाह, लेकिन एक घंटे बाद मैदान पर खेलने उतर गए। इसी मैच में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने अंपायर के सिर पर गेंद मारी दी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।
दरअसल, यूएई की पारी के छठे ओवर में पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने अपने थ्रो से अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे को चोटिल कर दिया। हारिस ने गेंदबाजी कर रहे सैम अयूब की ओर गेंद फेंकी, लेकिन गेंद अयूब के सामने खड़े अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे को जा लगी और उनके बाएं कान पर चोट लग गई। पल्लियागुरुगे के चोट लगते ही तुरंत फिजियो मैदान पर आये और उनकी चोट देखीं। फिजियो अंपायर को उपचार के लिए मैदान से बाहर लेने जाने लगे इसी दौरान हारिस उनके पास आये और माफी भी मांगी।
वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने यूनाइटेड अरब अमीरात को हराकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब रविवार को पाकिस्तान का सामना एक बार फिर भारत से होगा। पाकिस्तान ने यूएई को 41 रनों से हराया।