You will be redirected to an external website

पूर्व पाक खिलाड़ी की नीच हरकत, LIVE TV पर कप्तान सूर्यकुमार को दी गाली...

mohammad yousuf

पूर्व पाक खिलाड़ी की नीच हरकत, LIVE TV पर कप्तान सूर्यकुमार को दी गाली...

एशिया कप 2025 छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से माद दी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का जड़कर भारत को मैच जीताने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए। 

मैच के बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'बस कुछ कहना चाहता था। यह बिलकुल सही मौका है, हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। इस जीत को हमारे सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया। आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिले, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने का और भी कारण देंगे।'

सूर्यकुमार का यह बयान सुन पाकिस्तान के कप्तान सलमान आग़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं गए। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी, PCB के अधिकारी और नेताओं के बयान सामने आने लगे। भारत की इस हरकत से पूरा पाकिस्तान तिलमिला उठा। यहां तक कि गाली गलोच भी उतर आये। जी हाँ, लाइव टीवी के दौरान पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ ने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को गाली दे डाली। एंकर के कई बार समझाने के बावजूद वह हदें पार करता रहा।

एक पाकिस्तानी चैनल के पैनल चर्चा के लिए यूसुफ खेल विशेषज्ञ के रूप में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उससे जब भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार के बारे में राय मांगी गई तो उन्होंने कहा, ये किसी ने सोचा भी नहीं था। उसने सीधे नाम लेकर बुरा भला कहा और भारतीय टीम पर बेईमानी का आरोप लगाया। यहां तक कि यूसुफ चर्चा में इतना गिर गए कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे और उन्हें टीवी एंकर बार-बार रोकते हुए नजर आए। अब सोशल मीडिया उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Hardik Pandya Read Next

24 साल की इस खूबसूरत बाला ...