You will be redirected to an external website

मोहम्मद शमी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, कहा - 'देश के लिए सब कुर्बान'

mohammed shami

मोहम्मद शमी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, कहा - 'देश के लिए सब कुर्बान'

भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्‍मद शमी पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे है। साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्‍तान के हाथों हार का सामना करने के बाद शमी को ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर निशाना बनाया था। उन्हें “गद्दार” और “राष्ट्रविरोधी” तक कहा गया था। अब उन्होंने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

News24 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'हम 42 से 45 डिग्री तापमान में मैच खेल रहे होते हैं, खुद को कुर्बान कर रहे होते हैं। हमारे धर्म में भी ऐसी परिस्थितियों के लिए छूट है। मैंने भी वही किया, लोगों को यह समझना चाहिए कि खिलाड़ी किस हालात में क्या कर रहा है और किसके लिए कर रहा है।'

ट्रोलिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं ऐसे ट्रोलिंग पर ध्यान नहीं देता।  मुझे एक काम दिया गया है, मैं मशीन नहीं हूं। अगर मैं पूरे साल मेहनत कर रहा हूं, तो कभी-कभी मैं असफल तो कभी-कभी सफल। यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे इसे कैसे लेते हैं। जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं, तो आप ऐसी सभी चीजें भूल जाते हैं। आपके लिए विकेट लेना और मैच जीतना अधिक जरुरी हो जाता है। मैं ऐसे समय में सोशल मीडिया पर जाकर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों टिप्पणियां देखना बेवकूफी होगी। जब आप खेल रहे होते हैं, तो आपको सोशल मीडिया से दूर रखना चाहिए।"

बता दे, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शमी एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नजर आये थे। तब रमजान का महीना चल रहा था, ऐसे में शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को ये बात पसंद नहीं आई। हालांकि कई लोग उनके स्पोर्ट में नजर आये। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

neeraj chopra, Read Next

Diamond League के फाइनल में Julian Weber न...