we will redirect to expressnews.network in 10 seconds Close

You will be redirected to an external website

जिस लड़की से नाम जुड़ा उसने ही सिराज को बांधी राखी, रूमर्स पर लगाया विराम

mohammed siraj

जिस लड़की से नाम जुड़ा उसने ही सिराज को बांधी राखी, रूमर्स पर लगाया विराम

पूरे देश में रक्षाबंधन का त्‍योहार काफी धूम-धाम और प्यार से मनाया गया। यह त्‍योहार भाई-बहन के बीच रिश्तों को और भी ज्यादा मजबूत बनाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांध लंबी उम्र की कामना करती है। बदले में, भाई अपनी बहन को हर तरह से सुरक्षित रखने का वादा करता है।

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज की कलाई पर बहन ने राखी बाँधी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पंसद किया जा रहा है। लेकिन बीते दिनों सिराज और जनाई भोसले की डेटिंग के रूमर्स थे, लेकिन रक्षाबंधन के त्‍योहार पर जनाई ने सिराज को अपना भाई मानते हुए उन्हें राखी बांधी और इस तरह ही सभी अफवाओं पर विराम लगा दिया। 

बता दें, सिंगर और एक्टर ज़नाई भोसले हिंदी सिनेमा की जानी मानी सिंगर आशा भोसले की पोती हैं। जनाई ने हाल ही में सिराज के इंग्लैंड में प्रदर्शन को लेकर कई पोस्ट किए थे। 

हाल ही में मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर भारत लौटे है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से बराबर हुई, लेकिन इस सीरीज में सिराज ने सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए। उनके शानदार प्रदर्शन से हर कोई प्रभावित हुआ। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...