एयर इंडिया की फ्लाइट 4 घंटे हुई लेट.... DSP सिराज ने कंपनी को सिखाया सबक
गुवाहाटी टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बुधवार रात हैदराबाद जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। लेकिन एअर इंडिया की फ्लाइट लेट होने पर DSP सिराज काफी ज्यादा गुस्सा हो गए और सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की।
सिराज ने एक पोस्ट में X पर लिखा कि गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान संख्या IX 2884 को 7.25 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन एयरलाइन की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है और बार-बार संपर्क करने के बाद भी, उन्होंने बिना किसी उचित कारण के उड़ान में देरी कर दी है।
उन्होंने आगे लिखा कि यह वाकई निराशाजनक है और हर यात्री यही पूछता है। उड़ान 4 घंटे देरी से चल रही है और अभी तक कोई अपडेट नहीं मिलने से हम फंस गए हैं। एयरलाइन का सबसे बुरा अनुभव। मैं सचमुच किसी को भी इस उड़ान से यात्रा करने की सलाह नहीं दूंगा। अगर वे कोई ठोस कदम नहीं उठा सकते तो।
एयलाइंस ने दिया जवाब
वहीं फ्लाइट में देरी को लेकर सिराज की पोस्ट के बाद एयरलाइन की प्रतिक्रिया आई। सिराज के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि मिस्टर सिराज, आपको हुई परेशानी के लिए हम दिल से माफी चाहते हैं। हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अचानक ऑपरेशनल वजहों से फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है।