You will be redirected to an external website

जो कारनामा सचिन-द्रविड़-कोहली नहीं कर पाए.... वो बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने किया, 100 वें टेस्ट में जड़ा शतक

mushfiqur rahim

जो कारनामा सचिन-द्रविड़-कोहली नहीं कर पाए.... वो बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने किया, 100 वें टेस्ट में जड़ा शतक

टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी मुश्किल से बनते और टूटते है। ऐसा ही कुछ कारनामा बांग्लादेश के क्रिकेटर ने कर दिखाया। उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली भी नहीं बना पाए। अनुभवी बल्‍लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने अपने करियर के 100वें टेस्ट में शतक जड़कर अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। 

आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज (BAN vs IRE Test Series 2025) खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 476 रन का स्कोर किया। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम (106) और लिटन दास (128) ने शतकीय पारी खेली। लेकिन यह मैच रहीम के लिए काफी स्पेशल भी है। वह अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे है और इस मुकाबले में शतक जड़ दिया। वह यह कारनामा करने वाले टेस्ट इतिहास में 11वें बल्लेबाज बन गए। 

100वें टेस्‍ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

  • 104 - कॉलिन काउड्री (इंग्‍लैंड) बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, एजबेस्‍टन, 1968
  • 145 - जावेद मियांदाद (पाकिस्‍तान) बनाम भारत, लाहौर 1989
  • 149 - गॉर्डन ग्रीनीज (वेस्‍टइंडीज) बनाम इंग्‍लैंड, सेंट जोंस 1990
  • 105 - एलेक स्‍टीवर्ट (इंग्‍लैंड) बनाम वेस्‍टइंडीज, ओल्‍ड ट्रैफर्ड, 2000
  • 184 - इंजमाम उल हक (पाकिस्‍तान) बनाम भारत, बेंगलुरु, 2005
  • 120 और 143* - रिकी पोंटिंग (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम दक्षिण अफ्रीका, सिडनी, 2006
  • 131 - ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्‍लैंड, द ओवल, 2012
  • 134 - हाश‍िम अमला (दक्षिण अफ्रीका) बनाम श्रीलंका, जोहानसबर्ग, 2017
  • 218 - जो रूट (इंग्‍लैंड) बनाम भारत, चेन्‍नई, 2021
  • 200 - डेविड वॉर्नर (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 2022
  • 106 - मुश्फिकुर रहीम (बांग्‍लादेश) बनाम आयरलैंड, ढाका, 2025

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...